छोटी सी चिड़िया मेरे दिल सी
हमेश चहकती रहती है किसी की ख़ुशी के लिए खुद को भूली रहती दिन भर की भाग दौड़ में
मासूम सी उड़ती इस दरवाजे से उस खिड़की तक
कोई तो खिड़की खुली होगी उस के घरोंदा बनाने के लिए
मेहनत से दाना चुगती छोटी बगिया में रौनक करती
मुझे सी प्यारी सी मेहनती गौरया .ritu