मंगलवार, 20 मार्च 2012



छोटी सी चिड़िया मेरे दिल सी 
हमेश चहकती रहती है किसी की ख़ुशी के लिए 
खुद को भूली रहती दिन भर की भाग दौड़ में 
मासूम सी उड़ती इस दरवाजे से उस खिड़की तक 
कोई तो खिड़की खुली होगी उस के घरोंदा बनाने के लिए 
मेहनत से दाना चुगती छोटी बगिया में रौनक  करती
 मुझे सी प्यारी सी मेहनती गौरया .ritu