जहा तक हो सके तुम मुझे समझ लेना
एक किताब सा मुझे पढ़ लेना
पर किताब सा अलमारी के कोने में न रखना
मेरे आँखों में उभरते है भावों
मेरे हर भावों में भरा है तेरे लिए प्यार
उन भावों को तुम समझे लेना
फिर न कहना नहीं करती हो तुम इज़हार .ऋतु
रविवार, 29 जनवरी 2012
लो बसंत आया
फिर झड़ने लगे वृक्षों के पत्ते
प्रकृति मे जगा फिर कोमल अहसास
कोपल कपोलो से करती
वो मुस्कुरा कर बसंत का अभिनंदन
खिल उठे चाहू दिशा सरसों के फूल
चली शीतल बयार मतवाली
कोयल कुहुकने लगी डाली डाली
बौरा गए आम भी होकर मद मस्त
नदियों का प्रवाह हुआ मध्यम
गोरी के ह्रदय में गूजे गीत थम थम
गेहू की बालिया भी हवा में इठलाकर करती खुशियों का इज़हार
चटकी नवकालिया चहु और आया फिर देख मधु मास (बसंत ऋतु )
प्रकृति मे जगा फिर कोमल अहसास
कोपल कपोलो से करती
वो मुस्कुरा कर बसंत का अभिनंदन
खिल उठे चाहू दिशा सरसों के फूल
चली शीतल बयार मतवाली
कोयल कुहुकने लगी डाली डाली
बौरा गए आम भी होकर मद मस्त
नदियों का प्रवाह हुआ मध्यम
गोरी के ह्रदय में गूजे गीत थम थम
गेहू की बालिया भी हवा में इठलाकर करती खुशियों का इज़हार
चटकी नवकालिया चहु और आया फिर देख मधु मास (बसंत ऋतु )
सदस्यता लें
संदेश (Atom)