मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012


निर्विकार भावों से आन्माने थके थके वृक्ष है खड़े खड़े हुए
 

पत्ता पत्ता उड़ गया बसंत की बयार से

बिछड़ रहा पत्ता पत्ता डाली है खली खली
नयी कोपलो की बाट जोहते खड़े हुए
जीवन चक्र भी नियति का ऐसा ही चल रहा
रोनके है बागो में चटकती कलियों से
गुंजाये मन है भ्रमर भी पंखा पसरती तितलियाँ
आम्र भी गमक उठे बौराए हुए है झूमते
सुदुर वनों से आती है हवाये महुवे की मादकता भरी हुयी
टेसू , पलाश ,अमलताश हो रहे उतावले
खिलने को है ये बेक़रार
एक झोका बसंत बयार का मुझे अन्दर तक सहला गया
क्या में भी इसी नियति का हिस्सा हूँ
क्या मेरा भी शारीर मेरी आत्मा से बिछड़ कर
उड़ कर कही दूर चला जायेगा मिटटी की ये गात मिटटी में मिल जाएगी ---------------------------------निर्विकार --------- ( ऋतु दुबे )इरा पाण्डेय