रविवार, 29 अप्रैल 2012

समय का पंछी पंख फैला के उड़ गया देखते देखते 
उम्र का दरिया अपनी द्रुत  गति से ले आया सागर तीरे .
पकड़ सके न ,रोका सके हम कर प्रयास भरी 
आ गया ठहरावो उम्र का ,पड़ गए हम खुद पर अकेले भरी 
न रिश्तो  की  डोर है खिचे न बच्चो का प्यार है सीचे 
हम ही हम है ये तन्हाई बड़ी बेरहम है .ऋतु

कोई टिप्पणी नहीं: